Friday 29 December 2017

म्यूचुअल फंड बनाएगा सपनों की जमा पूंजी

हम सबकी जिंदगी सपनों से शुरू होती है। सपना बड़ा बनने का। सपना ऊंचाईयों को छूने का। सपना आकाश नापने का। सपना कामयाबी का। ऐसे हर सपने के पीछे एक फोर्स काम करती है। जिसमें एक समर्पण, जीत की ललक, जोश और जुनून भरा होता है। सच्चे मायनों में हम एक-एक सपने को चुन-चुन कर जीना पसंद करते हैं। जहां तक हमारा बस चलता है हम हारना नहीं चाहते है। न निजी स्तर पर और न ही सामाजिक स्तर पर। लेकिन इसी भागदौड़ में जिंदगी की समग्र कामयाबी को छूने से अकसर दूर ही रह जाते हैं। क्योंकि हमें सिखाया ही नहीं जाता। बचपन से लेकर बड़े होने तक हमें किताबें तो पढ़ाई जाती हैं, लेकिन हमें धन कमाना नहीं सिखाया जाता। दुनिया में शायद ही ऐसी कोई स्कूल है, जहां बचपन से धन कैसे कमाया जाए, धन को सपनों की जमा पूंजी में कैसे तब्दील किया जाए, धन को कैसे दो दूनी चार और चार दूनी आठ की तरह गुणा करते हुए बढ़ाया जाए यह सिखाया जाता हो? लेकिन अनुभव दुनिया में वह सबक देने में कामयाब होते हैं, जो हमें स्कूलों, किताबों और शोध के दौरान भी नहीं मिलते। म्यूचुअल फंड भी ऐसे ही गहरे अनुभवों की कामयाब मंजिल है।

म्यूचुअल फंड्स ही क्यों
बाजार में धन को बढ़ाने के बहुत सारे विकल्प हैं। आप एक डी-मेट खाता खुलवा कर स्टॉक्स में पैसा लगा सकते हैं। आप अच्छी बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं, जो आपको रिस्क कवर के साथ अपने धन को बढ़ाने का अवसर भी देती हो। आप फिक्सड डिपॉजिट करवा सकते हैं। प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। फ्यूचर टे्रड का हिस्सा बनकर धातु इत्यादि की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। लेकिन इन सबके साथ एक बड़ा विकल्प है आप म्यूचुअल फंड्स में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। यह सुरक्षित भी है और तेज गति से धन को बढ़ाने में सक्षम भी। इसका मूल कारण है अनुभवी फंड मैनेजर्स का सीधे तौर पर पोर्टफोलियो मैनेज करना और आपको टैक्स में बड़ा लाभ मिलना।

अनुभवी फंड मैनेजर, तो ऐसे बढ़ता है आपका पैसा?
म्यूचुअल फंड्स प्रत्यक्ष तौर पर स्टॉक मार्केट से जुड़े होते हैं। लेकिन आपको यहां सीधे स्टॉक्स में पैसा नहीं लगाना होता है। आप म्यूचुअल फंड कंपनी को पैसा देते हैं। वह हमारे-आपके तरह के सैंकड़ों, हजारों या लाखों लोगों से हर रोज जमा होने वाले पैसे को अलग-अलग स्टॉक्स में एक पोर्टफोलियो बनाकर निवेश करती है। यह निवेश करने के लिए कंपनियों के पास अनुभवी फंड मैनेजर होते हैं। जिन्हें स्टॉक मार्केट के उतार-चढ़ाव, खबरों, जानकारियों और सूचनाओं का भरपूर ज्ञान होता है। अपने ज्ञान के आधार पर एक बैलेंस्ड फंड तैयार करके म्यूचुअल फंड कंपनी की ओर से आपको अपने निवेश के अनुपात में युनिट अलॉट कर दी जाती हैं। यह बिलकुल एक स्टॉक की तरह होती है। लेकिन इसमें रिस्क सीधे शेयर बाजार के निवेश की तुलना में कम होता है। यह फंड मैनेजर अपनी कंपनी के पोर्टफोलियो को हर दिन, हर घंटे और हर उतार-चढ़ाव में और मजबूत से मजबूत बनाने में जुटे रहते हैं। ऐसे में कंपनी का फंड मजबूत होता है, तो आपका पैसा भी मजबूत होता चला जाता है।

तेजी से बढ़ रहा है म्यूचुअल फंड में निवेश
देश में 42 म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं, जिनके सैंकड़ों फंड उपलब्ध हैं। इनमें से आप अपनी जरूरत के अनुसार फंड का चुनाव कर सकते हैं। आप टैक्स बचाने के लिए भी एक अच्छा फंड चुन सकते हैं, तो आप पैसे को कैल्कुलेटिव रिस्क के साथ बैंक एफडी के ब्याज से भी कई गुना रिटन्र्स के साथ बढ़ा सकते हैं। फिलहाल देश में 23 लाख करोड़ रुपया म्यूचुअल फंड में पब्लिक ने निवेश किया हुआ है। वर्ष 2017 में म्यूचुअल फंड कारोबार में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

सपनों की जमा पूंजी म्यूचुअल फंड में कैसे बनेगी
म्यूचुअल फंड्स आपको संतुलित रूप से अनुभवी फंड मैनेजर्स की मदद से पैसा बढ़ाने का विकल्प मुहैया करवाते हैं। एक आम आदमी अपने फंड को मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर नहीं रख सकता। लेकिन एक बड़ी कंपनी एक बड़ा फंड मैनेज करने के लिए, बेहतर फंड मैनेजर मोटी तनख्वाह में रख सकती है। इसी लिहाज से म्यूचुअल फंड्स के मौजूदा रिटन्र्स आपको किसी बीमा पॉलिसी या एफडी के ब्याज से कहीं ज्यादा रिटर्न देने में सक्षम होते हैं। दूसरा लाभ आपको अपने पैसे को गुणात्मक रूप से हर साल बढ़ाने का अवसर भी म्यूचुअल फंड देते हैं। अगर आप 366 या इससे ज्यादा दिन में होने वाले रिटर्न को निकालते हैं, तो आपको एफडी की तरह कमाई पर टैक्स नहीं चुकाना होता है। इसका सीधा असर आपके फंड या आपके हाथ में आने वाली कुल रकम पर पड़ता है। म्यूचुअल फंड में आप हर महीने पांच सौ रुपए से भी अपनी बचत शुरू कर सकते हैं। यह 500, 1000, 2000, 5000, 10000 या इससे ज्यादा भी महीना करना संभव है। आप बच्चे की अच्छी शिक्षा, चिकित्सा की जरूरतें, रिटायरमेंट की प्लानिंग, घर खरीदने के लिए पैसा इकट्ठा करना, अपना व्यापार शुरू करने के लिए फंड जुटाने जैसी योजनाओं के लिए छोटी-छोटी मासिक बचत म्यूचुल फंड में करने लगें, तो फंड मैनेजर आपकी बेहतर प्लानिंग कर सकते हैं।
- रवीन्द्र कुमार, म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट बीमावाला डॉट कॉम

(आपको यह आलेख कैसा लगा, नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट छोड़कर हमें जरूर बताएं)

म्यूचुअल फंड करवाने के लिए कॉल करें - 8003009900 या विजिट करें - www.bimawala.com

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites